सड़क दुघर्टना में बाईक चालक की घटनास्थल पर हुई मौत।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । सफदरगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ककहरवा मज़ार तालाब के निकट बुधवार की रात्रि सड़क दुघर्टना में बाईक चालक की घटनास्थल पर हुई मौत। मोटरसाइकिल पर बैठे दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेजा।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादरा निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा 28 वर्षीय व थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैंया निवासी लवकुश पुत्र निर्मल दोनों लोग बाइक से बुधवार की रात को मानपुर डिहवा में तिलक समारोह में शामिल हो कर घर वापस लौट रहे थे कि तकिया रोड मिर्जापुर ककहरवा मज़ार तालाब के निकट पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक चालक चंद्र प्रकाश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा सवार लवकुश को मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुंची सफदरगंज थाना रसौली चौकी प्रभारी संजय कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया। काश मृतक ने हेलमेट लगा कर तिलक समारोह में जाता तो शायद ऐसी घटना की नौबत नहीं आती चंद्र प्रकाश वर्मा मोटरसाइकिल चला रहा था पर हेलमेट नहीं लगा रखा था। एक वर्षीय पुत्र अंश के सर से उठा पिता का साया वहीं पत्नी सोनी का रो रो कर बुरा हाल है ।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!