दबंगों ने सरकारी नाली पाटा , दूषित पानी से परेशान हैं महिला, न्याय की के लिये चक्कर काट रही है सरकारी दफ्तर, नहीं हो रह सुनवाई,
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश जिला बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र की महिला परेशान से जूझ रही, सरहंगो के भय से परेशान होकर सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रही है, नहीं हो रही सुनवाई,
पीड़ित महिला सत्यभामा सिंह पुत्री स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम अलमापुर थाना हैदरगढ़ पीड़ित महिला विपक्षी दुर्गेश सिंह पुत्र जगतपाल पर पीड़ित महिला सत्यभामा सिंह ने आरोप लगाया है कि हमारे घर का दूषित पानी की निकासी नाली लकड़ी व गिट्टी डाल कर पाट दिया जिससे दूषित पानी की निकासी बंद हो गयी है, पीड़ित महिला के विरोध किये जाने पर अभद्रता के साथ जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं, विपक्षी के द्वारा कहा जाता है कि मेरी पहुंच ऊपर तक है मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो तुमको जो करना है कर लो, पीड़ित महिला उक्त मामले को लेकर हैदरगढ़ थाने व उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया, शिकायती पत्र के आधार पर जांच करने गये लेकिन दबंगों के आगे नत मस्तक रहे जांच करता, अब देखना है कि पीड़ित महिला को न्याय कब मिलता है या दूषित पानी से महिला व परिवार परेशानी से जूझता रहेगा, वैसे आप को बता दें कि योगी सरकार लाख प्रयास करती है कि गुंडा, मवाली,व दबंग लोग यूपी छोड़ दें या सुधर जायें लेकिन हालात कुछ उल्टा नजर आ रहे हैं, क्या योगी सरकार में पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा या दफ्तरों के चक्कर काटती रहेगी।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी