जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाएगा अपना कपड़ा बैंक : आशीष सिंह नए व पुराने गर्म कपड़ों को एकत्रित करती है अपना कपड़ा बैंक
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र, अहमदपुर टोल प्लाजा क्षेत्र सहित तमाम क्षेत्रों में रह रहे गरीब और बेसहारा लोगों को इस सीजन की सर्दी से अब अपना कपड़ा बैंक बचाएगा। अपना कपड़ा बैंक के अध्यक्ष समाजसेवी आशीष सिंह ने जिसकी शुरुआत कर दी है। यहां लोग अपनी इच्छा से पुराने और नए कपड़े, स्वेटर, कंबल दान कर सकेंगे और जरूरतमंदों को उपलब्ध करा पाएंगे। इच्छुक लोग पार्सल भेजकर या फिर मोबाइल नंबर 9026652679 पर कॉल करके टीम को घर से भी कपड़ा दान कर सकते हैं।
अपना कपड़ा बैंक में कपड़े भी कर सकेंगे डिपॉजिट और विड्राॅल
जनपद के लोग अपने अनुपयोगी कपड़े कपड़ा बैंक में डिपाॅजिट (जमा) कर सकते हैं। इन कपड़ों का उपयोग करने के लिए कोई भी जरूरतमंद कपड़े बैंक से विड्राॅल (निकाल) कर सकेंगे। बैंक से छोटा हो या बड़ा कोई यहां से पहनने के लिए कपड़े ले सकेगा। यह सुविधा जनपद के रामसनेही घाट तहसील स्थित भिटरिया चौराहे में अपना कपड़ा बैंक कार्यालय से शुरू हो गई है। अध्यक्ष आशीष सिंह (रक्तमित्र) ने बताया इसमें लोगों की सहभागिता से ऐसे जरूरत मंद लोग जिनके तन पर कपड़ा नहीं है, और वह सर्दी व अन्य मौसम में कपड़ों के अभाव में मौसमों की मार झेलते है। ऐसे जरूरत मंद लोगों को सहयोग देेने के लिए समिति के सदस्य डोर-टू-डोर कपड़ों का कलेक्शन भी करते है। बैंक को इसलिए तैयार किया गया है, कि जो लोग स्वेच्छा से अपने घर में रखे अनुपयोगी कपड़े व नए कपड़े यहां पर डिपोजिट कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि यह कार्य पिछले 4 वर्षों से निरंतर उनकी टीम कार्य करती आ रही है।
ऐसे काम करेगा अपना कपड़ा बैंक
भिटरिया चौराहे में बनाए गए बैंक में कपड़ोंं को व्यवस्थित रखने के लिए एक रैक तैयार की गई है। समिति का एक सदस्य बैंक में कपड़ो को , जो कि यहां पर आने वाले लोगों को उनके माप के कपड़े उपलब्ध करवाएगा। अन्य लोग फील्ड में रहेगें जो कि कपड़ों सहित जरूरत मंदों को भी वॉच करेंगे। ताकि उन्हें कपड़े उपलब्ध करवा सकें। सप्ताह में दो दिन वितरण करेंगे।नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी