पूर्व विधायक वैजनाथ रावत ने 133 वें धनुष यज्ञ मेला का किया शुभारंभ,
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश जिला बाराबंकी के ग्राम इब्राहिमाबाद ब्लॉक हरख में भगवान श्री आशुतोष भोलेनाथ मन्दिर परिसर में लगने वाले 133 वें धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक वैजनाथ रावत के द्वारा हुआ शुभारंभ,
आपको बता दें कि हरख ब्लाक के ग्राम इब्राहिमाबाद मे पूर्व विधायक वैजनाथ रावत पहुंच कर 133 वे धनुष यज्ञ का किया शुभारंभ, उक्त कार्यक्रम में मेला कमेटी के प्रबंधक स्वर्गीय ओम प्रकाश श्रीवास्तव के ज्येष्ठ सुपुत्र शिवांशु श्रीवास्तव(हैप्पी), आयोजक संजय अवस्थी, समाज सेवी रणविजय सिंह (कक्कू), शिक्षक उदित वर्मा, राजू पंडित, मठल्लू यादव, पुत्ती लाल नेता, बूथ अध्यक्ष अमर सिंह रावत, सहित काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी