डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम(37 बिंदु) सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
डीएम ने अधिकारियों को विभागीय रैंक में आपेक्षित सुधार लाने के दिए निर्देश
बाराबंकी, 12 दिसंबर। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के सम्बन्ध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित पारिवारिक लाभ सहित अन्य योजनाओं में खराब प्रगति के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए योजनाओं में आपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में टूल किट का वितरण कराने, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के तहत समय से ट्रेनिग पूर्ण कराने और नवीन सड़कों के निर्माण में शेष कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। युवा कल्याण अधिकारी के कार्यों पर नाराजगी जताई और कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिए। निराश्रित महिला पेंशन योजना और कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदनों पर सम्बंधित अधिकारी को समय सीमा के अंतर्गत आवेदन स्वीकृति करने और कुपोषित बच्चों के लिये पोषण आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग में लापरवाही बरतने वाले कमर्चारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के योजनाओं के विषय में समीक्षा करते हुए पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को समय से पूरा करने के साथ अन्य आपेक्षित लक्ष्यों में सुधार के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति में औऱ अधिक सुधार किया जाए। इसके अलावा स्कूलों के नियमित निरीक्षण का कार्य जारी रखें। कायाकल्प के अधूरे कार्यो को समय से पूर्ण कराया जाए। पंचायती राज विभाग के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल में सी0टी0 स्कैन शुरु कराने सहित 108 एम्बुलेंस की सेवा को और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण और भवन निर्माण के कार्यो को समय से पूर्ण कराने व मनरेगा के कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति की स्थिति जिले में खराब होने के कारण नाराजगी जताई और सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाये और लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे आम-जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके। सभी अधिकारी सी0एम0 डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाए, जिससे जिले की रैंकिग और बेहतर हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभाग महीने के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सी0एम0 डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष कुमार देव पांडेय, एसीएमओ डॉ डी0के0 श्रीवास्तव, डीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी