काबुल में आत्मघाती हमला, मंत्री हक्कानी सहित 12 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ
काबुल। काबुल में बीते रोज बड़ा आत्मघाती हमला हुआ, इसमें तालिबान सरकार के रिफ्यूजी मिनिस्टर खलील उर-रहमान हक्कानी सहित 12 लोगों की मौत हो गई। हमला मंत्रालय के अंदर हुआ। तीन साल पहले काबुल की सत्ता पर कब्जा करने वाले तालिबान के लिए यह गहरी चोट है। क्योंकि पहली बार सरकार के किसी बड़े नेता को निशाना बनाया गया है। सबसे खास बात, खलील हक्कानी तालिबान सरकार के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा थे। सिराजुद्दीन को तालिबान की रीढ़ बताया जाता है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर पोस्ट किया, हक्कानी की मौत बहुत बड़ी क्षति है। वे एक योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन इस्लाम की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। इस्लामिक स्टेट से जुड़ा एक आतंकी संगठन तालिबान को अपना दुश्मन मानता है। वह लगातार पूरे अफगानिस्तान में हमले कर रहा है। सितंबर की शुरुआत में उसके आत्मघाती हमलावर ने दक्षिण-पश्चिमी काबुल में छह लोगों को बम से उड़ा दिया था और 13 लोगों को घायल कर दिया था। काबुल में आत्मघाती हमले पहले की तुलना में कम हुए हैं, लेकिन अब शिया मुस्लिम अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और मंत्री के भतीजे अनस ने संवेदना व्यक्त की तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया। डार ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ