नाले में अज्ञात युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र में पथिक चौक के पास नाले में 25 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के पथिक चौक के पास नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। राहगीरों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पथिक चौक इलाके में गुरुवार सुबह 25 वर्षीय युवक का शव नाले में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई। लोग हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव की बाहर निकलवाकर लोगों से शिनाख्त करने को कहा।लेकिन कोई शिनाख्त नही कर सका। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हो सकता है युवक शराब के नशे में नाले में गिर गया हो। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं