आधार केंद्र चालू कराने को ज्ञापन

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर ककराला में आधार कार्ड केंद्र को फिर से चालू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र बंद रहा तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने बुधवार को एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें ककराला में आधार कार्ड केंद्र फिर से चालू कराने की मांग की है। प्रदेश सचिव ने कहा कि अगर आधार केंद्र बंद हुआ तो फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। एडीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। फैजियान खान, तजम्मुल अंसारी, अकरम खान, फरहान मौजूद थे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!