थाना जरीफनगर क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव से एक बालिग एक नाबालिक युवती हुई रफू चक्कर रफू चक्कर हुई युवतियां के पिता ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की नाम जद कराई रिपोर्ट दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान (बदायूं) थाना जरीफ नगर क्षेत्र के एक ग्राम जो भूढ क्षेत्र में आता है 16 वर्ष की युवती ग्राम के पश्चिम दिशा में स्थित मंदिर पर जल चढ़ाने गई थी जल चढ़ाने के उपरांत घर वापस आते समय नेकसे, कुबेर पुत्रगण बेदराम निवासी ग्राम हुसैनपुर जरेठा ग्राम पंचायत उस्मानपुर बाइक पर मेरी पुत्री को जबरन बैठाकर ले गए उपरोक्त लोग मेरे घर भी आते जाते थे तथा मेरी पुत्री उनसे अक्सर मोबाइल पर बात करती रहती थी वहीं बदायूं बबराला मार्ग पर स्थित एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को ग्राम बाजपुर निवासी समीर पुत्र नबी रात के समय बहला फुसला कर ले गया उपरोक्त समीर ने मेरी पुत्री से घर में रखे 90000 रुपए भी ले जाने के लिए उकसाकर रुपए भी मेरी पुत्री साथ ले गई मेरी पुत्री कई बार समीर के साथ जाने की धमकी भी दे चुकी थी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दोनों पीड़ित पिताओं के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध मामले की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*