चिकित्सालय में घुसकर ग्रामीण ने चिकित्सक दंपति के साथ की मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की दी धमकी
पीड़ित महिला चिकित्सक ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान (बदायूं) थाना जरीफनगर क्षेत्र के महिला चिकित्सक रिंकी पत्नी बिजनेस निवासी ग्राम अहरौला थाना जुनाबाई जनपद संभल ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने पति के साथ ग्राम नाधा मैं चिकित्सालय खोलकर लोगों की सेवा कर रही है जहां हरिओम मनोज पुत्रगण कृपाल निवासी ने क्लीनिक में घुसकर गाली गलौज कि जिस पर उनका विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने मारपीट तथा जाम से मार देने की धमकी देकर आरोपी भाग गए पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 322 धारा 115/2, 351/2, 352 मैं आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए घायल चिकित्सक दंपति को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंह़गवा भेजा है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*