न्यायालय में चल रहे बाद में समझौता कर ले नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, पीड़िता ने समझौता करने से किया इनकार

मुकीम अहमद अंसारी

अभियुक्तो ने घर में घुसकर की मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की दी धमकी
पीड़िता ने आठ लोगों के विरुद्ध कराई मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

बदायूं । बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मीरा सराय निवासिनी पीडिता न पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया मोहल्ले के ही सतीशबर्मा पुत्र सियाराम वर्मा, वीरेंद्र उर्फ वीरू पुत्र सियाराम से उसका अपराध संख्या 562 वर्ष 2022 अपराध संख्या 323, 326, 325, 504, 506, का बाद सीजेएम न्यायालय में विचाराधीन है उपरोक्त सतीश वर्मा द्वारा 8 नवंबर को न्यायालय की पेशी तारीख के बाद उपरोक्त लोगो ने रास्ता रोक कर कहा कि वह मुकदमे में फैसला कर ले नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा पीडिता ने फैसला करने से इनकार कर दिया तो आरोपी शाम को 10:00 बजे के लगभग लाठी डंडे असलेह लेकर घर में घुस आए तथा परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें कई लोग घायल हो गए पीड़िता ने सतीश वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा ,वीरेंद्र उर्फ वीरू पुत्र सियाराम, जय सिंह पुत्र गिरधारी, डालचंद पुत्र ना मालूम, पप्पू पुत्र ना मालूम, अनिल पुत्र लाल बहादुर, बंटी पुत्र राम बहादुर, जगदीश पुत्र किशन लाल शर्मा सहित आठ लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराए जाने के लिए थाना सिविल लाइंस को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने पीडिता के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 641 धारा 171/2 ,333, 352, 351/2 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कर ली।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!