पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन एवं प्रदेश सरकार के हिटलर शाही रवैया के विरोध में जमकर नारेबाजी की

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल को निजी हाथों में देने के विरोध में केंद्रीय यूनिट के आवाहन पर शाम 4:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन एवं प्रदेश सरकार के हिटलर शाही रवैया के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गिरजा शंकर को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देशों के बावजूद भी कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, वेतन रुपया 18000 निर्धारित न करने, घायल कर्मचारी का कैशलेस उपचार न करने, घायल कर्मचारी द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकारों के बिल से कटकर भुगतान न करने, विकलांग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति न देने, ई.पी.एफ. घोटाले की जांच न करने तथा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा को निजी हाथों में देने के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ खंड कार्यकारिणी बिसौली जनपद बदायूं द्वारा विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर को सौंपा गया। इस दौरान हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, धीरेंद्र कुमार सिंह, अमित सक्सेना, श्याम बाबू शर्मा, जयपाल गिरी, हेम सिंह, अमर सिंह प्रदीप प्रजापति, अभय यादव, सुनील कुमार, राकेश दिवाकर, अर्जुन यादव, चरन सिंह मौर्य, कुलवीर सिंह, जितेंद्र यादव के साथ ही उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता तथा कार्यालय सहायक भी उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!