जैदपुर में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ: पहले दिन यूनाइटेड इलेवन और आर्मी इलेवन के बीच खेला गया मैच

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी ।नगर पंचायत कार्यालय के के बगल मैदान पर चल रहे चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य शाहिद अंसारी, शुएब राईन, और युवा नेता फैज अंसारी की गरिमापूर्ण उपस्थिति मे फीता काटकर उद्घाटन किया।
रियाज अहमद द्वारा बैटिंग कर मैच का शुभारंभ कराया। उत्साही युवकों ने आतिशबाजी कर श्री रियाज का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और इससे सेहत भी दुरुस्त रहती है।

उद्घाटन मैच यूनाइटेड इलेवन और आर्मी इलेवन के बीच खेला गया। यूनाइटेड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड इलेवन ने ,6 विकेट के नुकसान पर मात्र 68 रन पर ही ढेर हो गई।
इसके पश्चात आर्मी इलेवन ने सिर्फ 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच का सम्मान से शिबू खान को नवाजा गया।
एक अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष बबलू खान सभासद सायंम रिजवी मोहम्मद शोएब राइन समाजसेवी मोहम्मद जमील राइन वकील खजूर बबलू आरा मशीन मुन्ना ड्राइवर सहित सैकडो क्रिकेट प्रेमीलोग उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!