नगर पंचायत जैदपुर मे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जनता परेशान

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

जैदपुर बाराबंकी नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी महोदय की धिमी गति के कारण छः महीने से जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बन पाये जिससे जनता में आक्रोश देखनें को मिल रहा है
जब की वार्ड के सभासद जन्म व मृत्यु की पुष्टि कर के फार्म पर मोहर व हस्ताक्षर कर के नगर पंचायत जैदपुर के कार्यालय में जमा कर वाते हैं।
ईयो ख़ुद नगर पंचायत से अपना कर्मचारी भेज कर सर्वे भी कर वाते है। इसके बावजूद जनता का कार्य नहीं हो पाता है जिससे सभासदों को वार्ड मे मूंह दिखाना मुश्किल हो रहा है।
जनता जवाब मांगती है वार्ड के सभासद मूंह छिपाते नजर आते हैं।
जिसके लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद व सभासदो ने अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा के साथ तत्काल एक बैठक की लेकिन अधिशाषी अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाये उन्होंने कहा की जन्म व मृत्यु के लिए फार्म बाराबंकी भेजे गये है।
लेकिन इतना काम विलम्ब क्यों।
जब की उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए D C R S नाम की एक साईड 6 माह पहले से खोल रक्खी है इस के बावजूद कार्य धिमी गति से करना सरकार की छवि को धूमिल करना है।
इस मोके पर सभासदो में ताहिर कासिम सुफियान अबसार नसीम आलम शाह आलम सुमन टेकचंद आरिफ अल्ताफ आदि लोग मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!