कोहरा, बदली, बारिश, यूपी में और बढ़ेगी सर्दी
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश
यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई। धूप न निकलने से दिन का पारा धड़ाम हो गया जिससे सर्दी का अहसास बढ़ गया। रात के तापमान में वृद्धि हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरा, बदली, बारिश बुधवार को भी छिटपुट बनी रहेगी। तीन मौसमी चक्रों से घिरने के बाद पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं भी चली हैं। बादलों का डेरा होने से रात के तापमान में वृद्धि हो गई है। दिन का तापमान गिर गया है। कुछ ही जनपद ऐसे रहे जहां पारा तो रात-दिन का चढ़ा लेकिन मौसम में बहुत बदलाव की संभावना नहीं है।
घने कोहरे की जद में राजधानी; दिल्ली जाने वाली 20 ट्रेनें लेट
राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की गिरफ्त में है। दिल्ली एनसीआर में कोहरे और पलूशन ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। इस बीच विजिबिलिटी खराब होने की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच दिल्ली की कम से कम 20 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशनों पर जाने से पहले एंड्रॉयड या आईओएस पर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के जरिए लाइव अपडेट चेक कर सकते हैं। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने भी फ्लाइट्स में संभावित देरी को लेकर एक सलाह जारी की है।
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश