एसीएमओ ने नगर में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल किया सील

मुकीम अहमद अंसारी

उझानी, बदायूं। नगर के बाईपास स्थित अवैध रूप से संचालित आशा नर्सिंग होम कल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अढोली  निवासिनी ज्योति 22 पत्नी राधेश्याम की जो  गर्भवती थी जिसकी कल  प्रसव के दौरान मृत्यु हो गयी थी जिसकी जानकारी किसी ने सीएमओ रामेश्वर मिश्रा व एमओआईसी उझानी डॉ. राजकुमार गंगवार को दी सीएमओ के आदेश अनुसार पहुँचे आज एसीएमओ डॉ. मोहन झा व डॉ .पवन जैसी ने एमओआईसी डॉ. राजकुमार गंगवार के साथ आशा नर्सिंग होम पर पहुंचे और वहाँ मौजूद संचालक जुल्फकार से हॉस्पिटल संचालित करने में उपयोग आने वाले कागजात की माँग की लेकिन अस्पताल संचालक के द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाने पर हॉस्पिटल को सीज कर दिया तथा भवन स्वामी को भी नोटिस दिया ।

एसीएमओ ने बताया कि हॉस्पिटल पर अंकित डॉक्टरों को भी नोटिस जारी कर उनसे जबाब मांगा जाएगा ।

नगर में संचालित अवैध अन्य  हॉस्पिटलस्  के बारे में जानकारी प्रदान करने पर बताया कि सभी को 20 दिन का समय दिया गया है अगर सीमा अवधि के अन्दर उक्त हॉस्पिटल संचालकों द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाए गए तो उन्हें भी सील किया जाएगा।

 

*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*

Don`t copy text!