बदायूं , पांच दिन पहले विवाहिता सरिता की संदिग्ध मौत हो गई। पिता का आरोप है कि पुलिस ने सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं की। ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिमसंस्कार कर दिया,पांच दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पिता का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी बीच ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। शाहजहांपुर जिले के थाना कलान के गांव परौर निवासी विजयपाल ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपनी बेटी सरिता की शादी करीब सात महीने पहले अलापुर थाना क्षेत्र के गांव गभियाई नगला निवासी पप्पू पुत्र ख्यूराज के साथ की थी। शादी में उसने करीब साढ़ें पांच लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन इससे ससुराल वाले खुश नहीं थे। पिता का कहना है कि ससुराल वाले दो लाख रुपये की मांग को लेकर सरिता को प्रताड़ित करते थे। 19 दिसंबर को पति पप्पू व अन्य ससुराल वालों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने थाना पुलिस से सांठगांठ कर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अगले दिन बीस दिसंबर को उसे इसकी सूचना मिली तो वह सरिता की ससुराल पहुंचा। तो उसे पता चला कि ससुराल वालों ने गुपचुप सरिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*