बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा बिजली पासी की 876वी जयंती
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
जनपद बाराबंकी तहसील नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लखियापुर में 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी की जयंती लाखन आर्मी के कार्यकर्ताओं ने व लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी ने केक काटकर महाराजा बिजली पासी की जयंती बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी ने बताया कि जब तक हमारा समाज जीवित रहेगा तब तक हम लोग उनके नाम को याद करके उनको नमन करेंगे। और उनके बताए हुए रास्तों पर चलेंगे यह कार्यक्रम तहसील अध्यक्ष रितेश पासी के निवास स्थान पर किया गया इस मौके पर लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी जिला अध्यक्ष बालेश्वर पासी जिला प्रचारक सचिन पासी उमाचंद पासी दीपचंद पासी राजकुमार पासी विवेक पासी लाखन आर्मी संगठन के मीडिया प्रभारी सतीश कुमार मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार आदि लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी