सहसवान कोतवाली पुलिस का नव वर्ष पर गुड वर्क कार्य का प्रथम अपराध दर्ज,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

पुलिस टीम ने एक युवक से नव वर्ष की मध्य रात्रि में एक चाकू बरामद कर लूटी वाही वाही, आला अफसर ने नव वर्ष के प्रथम दिवस पर गुड वर्क करने वाली टीम की पीठ थपथपाई,

सहसवान, बदायूँ। सहसवान थाना कोतवाली पुलिस की एक टीम के आरक्षी अजीत सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया वह बाइक से अपनी टीम के साथ नव वर्ष की मध्य रात्रि 11:30 बजे के लगभग क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इस दौरान बादशाहवाद तिराहे पर जब टीम पहुंची तो उन्हें बाइक की हेडलाइट में एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो हेडलाइट की रोशनी पढ़ते ही भागने लगा पुलिस टीम ने उसे दौड़कर पकड़ लिया पूछे जाने पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोहेल पुत्र अब्दुल हमीद निवासी भवानीपुर खैरू थाना कोतवाली सहसवान बताया जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ पूछे जाने पर वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका जिस पर मोबाइल से ही घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाया गया तत्पश्चात उपरोक्त चाकू को मौके पर ही सील करते हुए घटनाक्रम की फर्द बनाकर अभियुक्त को पढ़कर सुनाई गई तथा उसके हस्ताक्षर कराए गए थाना पुलिस ने आरक्षी अजीत सिंह के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या एक पुलिस अभिलेख में वर्ष 2025 प्रथम दिवस को अपने नाम करते हुए धारा 4/25 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया टीम में आरक्षी सुमित कुमार भी साथ था मामले की जांच विनोद कुमार को सौंपी गई है।
थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने नव वर्ष पर अपने नाम गुड वर्क के रूप में प्रथम अपराध दर्ज करते हुए अपराध दर्ज करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया जिसकी क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!