पुलिस की कार्यशैली से लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त…….
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी ।शासन व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के सख्त कार्य शैली के बावजूद अधीनस्थ जन शिकायतो को दरकिनार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जैदपुर थाना पुलिस की कार्यशैली से लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।जैदपुर थाने से संबद्ध पुलिस चौकी अहमदपुर क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है।प्रतिबंधित कार्य जोरो पर है।पुलिस के आला अफसर लगातार क्राइम मीटिंग व नए नए फरमान जारी कर अपने मातहतों को गश्त करने व पुलिसिंग करने की सलाह देते रहे हैं।लेकिन इसके बावजूद भी चोर लगातार पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जैदपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अहमदपुर में चौकी प्रभारी सौम्य कुमार जायसवाल की कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता में असंतोष व्याप्त है।चूंकि अभी हाल ही में लगभग दर्जनों चोरियां होने के बाद पुलिस उनका पर्दाफाश करने में असफल रही फिर भी आला अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे।घटनाओ को सुन लोगो को भय सताने लगा है।अगर समय रहते कोई सही अधिकारी के जिम्मे यह क्षेत्र न सौंपा गया तो कोई बड़ी घटना न घटित हो जाए।
सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में एक के बाद एक चोरियां व पुलिस द्वारा बेवजह जनता को चेकिंग के नाम पर परेशान करना व उनसे धन उगाही करना आम बात है।
बीते 24 नवंबर 2024 की रात में प्राथमिक विद्यालय पूरे अमेठिया में चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे सरकारी अभिलेख,रजिस्टर सहित अन्य सामान को चुरा ले गए।जिसके संबंध में प्रधानाचार्य आजाद सिंह ने प्रार्थना पत्र अहमदपुर चौकी प्रभारी को दिया,कार्यवाही न होने पर कोतवाली जैदपुर में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
23 दिसंबर 2024 को चौकी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ककरहा में चोरों ने गैस सिलेंडर सहित अन्य समान चुरा ले गए। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने 112,लिखित व ऑनलाइन दर्ज कराई,अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
नए वर्ष में भी 04 जनवरी को कटैया गांव में घर पर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी,अहमदपुर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित प्रतिष्ठान से मोबाइल चोरी जिसकी शिकायत आलोक यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल ( 40017624013899) पर दर्ज कराई,कुछ दिनों के बाद दूसरी चोरी चौकी से महज 300 मीटर की दूरी में बाला जी मिष्ठान पर नीरज कुमार का सैमसंग मोबाइल चोरी हो गया।जिसकी ऑनलाइन व लिखित शिकायत पीड़ित ने दर्ज कराई।
03 सितम्बर 2024 की रात्रि में अहमदपुर कस्बे में दो टैक्सी गाड़ियों के पाइप काटकर पेट्रोल चोरी हुई,इसी के कुछ दिनों बाद नवंबर माह में परसोला गांव में बाइक चोरी हुई,17/18 नवंबर 2024 की रात्रि में वन माफियाओं ने चोरी से ग्राम छंदवल में काटे आम,शीशम व गूलर के प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों को ग्राम कटैया में ठेकेदार ननकऊ द्वारा आम का पेड़ किसान रामेश्वर रावत का काटा गया,विश्वस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में चौकी प्रभारी ने लकड़ी से तख्त बनवाने के नाम पर ठेकेदार को बरी कर दिया।
पूरे अमेठिया में कमलेश कुमार की चोरी हुई बकरियों का महीनों हो गए पता नहीं चला।
फिलहाल उपरोक्त हुई चोरियों का पुलिस द्वारा न अब तक पर्दाफाश किया गया और न ही इन मामलों में अब तक कोई एफआईआर दर्ज की गई जबकि पीड़ितों द्वारा सभी मामलों में लिखित तहरीर दी गई।
कई जमीनों पर अवैध खनन का मामला भी प्रकाश में आया।
बीते 03 जनवरी को चौकी क्षेत्र अहमदपुर में खनन माफियाओं द्वारा पुलिस की मिली भगत से कई बीघे खेतों में अवैध खनन किया।जिसका प्रकाशन समाचार पत्रों में हुआ।
चौकी प्रभारी सौम्य कुमार जायसवाल की कई मामलों में रही शिथिलता
15 दिसंबर 2024 को ग्राम सभा छंदवल में एक सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, सूत्रों के मुताबिक यह कार्य चौकी प्रभारी की संरक्षणता में चल रहा था,नायब तहसीलदार सूर्यपुर द्वारा चौकी प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल कार्य बंद कराने के निर्देशित किया गया।लेकिन पुलिस ने कार्य नहीं बंद कराया।तदोपरान्त हल्का लेखपाल ने 18 दिसंबर को उक्त प्रकरण में एफआईआर (0434) दर्ज कराई।
दूसरा प्रकरण चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा छंदवल निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी सरसों की हरी फसल को 22 दिसंबर की रात्रि एक व्यक्ति द्वारा जबरन जोत दिया गया। जिस पर पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थगन का आदेश था,चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़ित ने 05 जनवरी को थाना प्रभारी जैदपुर को लिखित शिकायत पत्र दिया गया तब जाकर एफआईआर (0009) दर्ज हुई।
पुलिस चौकी के आस पास सहित हाइवे पर रहता है जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या – लखनऊ पर स्थित पुलिस चौकी के आस-पास सड़कों पर भारी वाहन खड़े ही हुए मिलते है, जिससे कई बार बड़े हादसे भी हो चुके,टोल प्लाजा पर किसी कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिलता,जिसके चलते अन्य थाना की पुलिस प्रतिबंधित वाहन के साथ प्रतिबंधित सामग्री बरामद कर कार्यवाही किए जाने के मामले अक्सर प्रकाश में आया करते हैं।जबकि सीओ सदर हर्षित चौहान के मुताबिक वहां पर पुलिस की समय समय पर ड्यूटी अनिवार्य है।फिलहाल चौकी क्षेत्र के आस पास अतिक्रमण व जाम हटाने में असफल रही है पुलिस।
चौकी प्रभारी के कार्यशैली और व्यवहार से पीड़ित क्षेत्रीय जनता
जानकारी के अनुसार चोरी की बढ़ती घटनाओं और दरोगा सौम्य जायसवाल की कार्यशैली और व्यवहार से जनता ने रोष जताया है।स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कई बार शिकायतें भी दर्ज करवाई। बावजूद इसके,चोरियों पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।अब जिम्मेदार इन सभी घटनाओं को देखते हुए क्या कुछ करते है,यह अभी समय के गर्भ में है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी