खंड विकास अधिकारी ने अंबेडकर पार्क का किया निरीक्षण
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। विकास खंड हरख क्षेत्र स्थित बरायन गांव के अंबेडकर पार्क में 20 जनवरी को प्रभारी मंत्री सुरेश राही द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, आस-पास के विद्यालयों और गौशालाओं का निरीक्षण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों में हलचल मच गई है और वे लगातार गांव का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।
खंड विकास अधिकारी ने अंबेडकर पार्क का किया निरीक्षण
इसी क्रम में, बरायन गांव की खंड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा ने मौके पर पहुंचकर अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार दोपहरकरीब 1 बजे जानकारी दी कि प्रभारी मंत्री सुरेश राही के कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को मंत्रीजी द्वारा समीक्षा बैठक और भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
इस खबर को लेकर गांव में उत्सुकता का माहौल है और अधिकारियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी