एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली, बदायूं। एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों धर दबोचा। टीम उसे अपने साथ बिनावर थाने ले गई जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बिसौली विकासखंड क्षेत्र के गांव बसई के रहने वाले अखिलेश कुमार पाठक की पत्नी ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल में गांव में सीसी रोड डलवाई थी। जिसका पेमेंट अभी तक अटका हुआ था। जब अखिलेश ने सचिन विनीत कुमार सक्सेना से पेमेंट दिलाने की बात की तब विनीत ने पेमेंट रिलीज करने के एवरेज में अखिलेश से दस हजार रुपए बतौर रिश्वत के मांगे। अखिलेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की और साक्ष्य उपलब्ध कराए। इस पर टीम ने बिसौली ब्लाक ऑफिस पहुंचकर सचिव को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों पकड़ लिया। इसके बाद टीम उसे सीधे बिनावर थाने ले गई जहां आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Don`t copy text!