दर्जन संविदा कर्मियों ने एसडीओ के कथित मनमानी और अभद्र व्यवहार के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दिया……
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। जैदपुर में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों और अधिकारियों के बीच विवाद गहरा गया है। जैदपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लगभग दो दर्जन संविदा कर्मियों ने एसडीओ के कथित मनमानी और अभद्र व्यवहार के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह से सभी संविदा कर्मी पावर हाउस परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। इनमें जय प्रकाश, फुरकान, रोहित शुक्ला, नरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, वसीक, सुरेंद्र कुमार, इरशाद और पुल्ली सहित अन्य कर्मी शामिल हैं। इन्होंने अपना इस्तीफा जूनियर इंजीनियर मिर्जापुर परवेज़ हुसैन को सौंपा है।
इस हड़ताल का असर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पर पड़ रहा है। ओटीएस योजना के तहत लगने वाले कैंप और अन्य जरूरी काम ठप हो गए हैं। कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों से आरही बिजली की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। एसडीओ संदीप सिंह का कहना हैकि
राजस्व वसूली में जैदपुर पिछड़ गया है। वहीं, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को नौकरी से नहीं हटाया गया है, बल्कि कर्मियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। संविदा कर्मियों का इस्तीफा उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है/ अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी