सिंचाई के लिये खेत को ले गये जीन पाईप चोरी,मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बारावकी । सिंचाई के लिये खेत को ले गये जीन पाईप चोरी होने पर लगाया आरोप। जैदपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बताते चलें की नितेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम गुलरिहा थाना जैदपुर बाराबंकी ने जैदपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मै गीता सिंह पतनी योगेश प्रतापि सिंह का लगभग 10 वर्ष से 17 वीघा जमीन वटाई पर ले रखा है। जिसकी देख रेख मैं करता हूँ। जो ग्राम अहमदपुर में स्थित है। खेत में ट्यूब बेल लगा है 1 दिनाँक 8 जनवरी 2025 को दिन में सिंचाई करने के वाद रात हो गयी थी पानी लगाने के लिये जीन पाइप को खेत में छोड दिया था सुबह पुनः सिचने के लिये गया तो देखा कि पाइप नहीं है। जो लगभग 300 फिट के लगभग है जिस पर लाल रंग से एन- के लिखा हुआ है। दिनाँक 8 जनवरी 2025 कि रात अज्ञात चोर उठा ले गया जिसकी खोज वीन करे पर सटीक पता चला है कि उक्त पाइप जीन प्लाष्टिक का चोरी बृजेश उर्फ वड्‌डे पुत्र स्यामलाल निवासी देवी दीन पुरवा थाना सफदरगंज ने चोरी की है। वहीं जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!