ट्रैक्टर ट्राली मे अज्ञात डम्फर ने टक्कर मार दी गहरे नाले मे गिरे ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत.
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम प्रतापगंज के निकट गन्ने की खोई लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली मे अज्ञात डम्फर ने टक्कर मार दी गहरे नाले मे गिरे ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गयी है वही ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा युवक उछल कर जाकर दूर गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सतरिख थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी शिवदत्त पुत्र रामनरेश मौथरी स्थित आरबीएफ भट्टे पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है शनिवार की भोर करीब 4 बजे ट्रैक्टर चालक शिवदत्त अपने साथी रामू पुत्र शिवलाल के साथ रुदौली स्थित गन्ना मिल से खोई लाद कर भट्टे पर जा रहा था हाइवे पर स्थित प्रतापगंज गांव के निकट पीछे से आ रहे अज्ञात डम्फर ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर हाइवे के किनारे करीब 20 फिट गहरे नाले मे जा गिरा जिसके नीचे ट्रैक्टर चालक शिवदत्त की दबकर मौत हो गयी। टक्कर के दौरान ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा रामू दूर जाकर गिरा जो बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( विवाहिता का उजड़ा सिंदूर तो एक वर्ष की निशा के सिर से दूर हुआ पिता का साया घर मे मचा कोहराम)
दुर्घटना मे जान गवाने वाले ट्रैक्टर चालक शिवदत्त की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी तथा एक वर्ष की पुत्री निशा है शिवदत्त की मौत की सूचना पाते ही घर व गांव कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयो मे दूसरे नंबर का भाई था जिसके ऊपर परिवार के भरण पोषण की बड़ी जिम्मेदारी थी।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी