मुकेश चंद्राकर को पत्रकारिता का शहीद घोषित करे सरकार: पाटेश्वरी

शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स

छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या पर आक्रोषित पत्रकारों ने जताया विरोध, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बाराबंकी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की शहादत पर उत्तर प्रदेश हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन समेत अन्य पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है। रविवार को गांधी भवन में आयोजित संयुक्त सभा में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा।

उत्तर प्रदेश हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ने कहा कि स्व. मुकेश चंद्राकर एक शहीद पत्रकार हैं। सरकार को मुकेश चंद्राकर को पत्रकारिता का शहीद घोषित करना चाहिए तथा उनके परिवार को आर्थिक सहारा देना चाहिए। श्री प्रसाद ने कहा कि बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जिन्होंने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था उनकी भ्रष्टाचार करने वालों ने हत्या कर दी। यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर कुठाराघात है। हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन इस घटना की निंदा करती है और दिवंगत पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सलाम करती है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि मुकेश चंद्राकर ने अपने पत्रकारिता जीवन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और सच्चाई के लिए हमेशा खड़े रहे। उनकी निशृंस हत्या और असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शून्य की अनुभूति हो रही है।

युवा पत्रकार अब्दुल मुईद ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव जिन परिस्थितियों में सेप्टिक टैंक के अंदर मिला है वह शासन व्यवस्था, समाज और बस्तर क्षेत्र की चिंताजनक स्थितियों का  प्रमाण है। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय ठेकेदार के भ्रष्टाचार को मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था जिसकी परिणति यह हत्या है। किसी भ्रष्टाचार को सामने लाने की परिणति यदि हत्या में होती है तो यह नाकारा व्यवस्था और निर्जीव समाज की ही पहचान है।‌

पत्रकार मनीष सिंह ने कहा कि पत्रकार समुदाय और समाज को भी तब तक आवाज उठाते रहना चाहिए जब तक हिंसक लोगों और उन्हें संरक्षण देने वालों के हौसले पस्त न हो जायें। जल्द ही पत्रकारों की सुरक्षा के हितार्थ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा जाएगा।

संभा के अन्त में दिवंगत पत्रकार की आत्म शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर लवकुश शरण आनंद, राजकुमार सिंह, अंकित मिश्रा, मुकेश मिश्रा, नीरज शुक्ला, रणंजय शर्मा, प्रदीप बाजपेई, उमेश श्रीवास्तव, सुजीत पासवान, मो अरशद, तौफीक अहमद, राम सरन मौर्य, मोहम्मद वसीक आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।

शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!