5 वर्ष पूर्व सामाजिक रूप से हुई थी शादी, तीन बच्चों के जन्म देने के बाद, ससुराल वाले पाँच लाख रुपए की कर रहे हैं मांग,

मुकीम अहमद अंसारी

इनकार करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से किया बाहर,
पिता ने दामाद सहित कई परिजनों के विरुद्ध कराई दहेज उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,

सहसवान, बदायूँ। थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम बरसुआ निवासी पीड़ित नेत्रपाल पुत्र नेतराम ने थाना मुजरिया पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री गीता की शादी 5 वर्ष पूर्व कृष्णपाल पुत्र स्वर्गीय मोर सिंह के साथ की थी तथा हैसियत से ज्यादा खर्च किया था मेरी पुत्री के तीन बच्चे हैं मेरी पुत्री को मेरे दामाद कृष्णपाल समधिन विमला पत्नी स्वर्गीय मोर सिंह जेठानी सुशीला पत्नी सौदान विजय देवर पुत्र स्वर्गीय मोर सिंह देवती देवरानी पत्नी विजय निवासी गाना मोलिया नगला थाना क्षेत्र मुजरिया उसके साथ एक राय होकर ₹500000 की मायके से लाने के लिए दबाव डालते हैं मेरी पुत्री गीता ने मेरी स्थिति को देखते हुए मांगे जा रहे 5 लाख रुपए देने से इनकार कर दिया तो उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट गाली गलौज प्रारंभ कर दी तथा उसे 25 नवंबर को मारपीट कर मय बच्चों के घर से बाहर कर दिया तथा कहा कि जब तक तू ₹500000 की व्यवस्था अपने मायके से करके नहीं लाती है तब तक इस घर में नहीं रहेगी मेरी पुत्री रोती हुई मेरे घर आ गई मैंने अपने दामाद तथा उनके परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह लोग बगैर ₹500000 लिए मेरी पुत्री को रखने के लिए तैयार नहीं है पीड़ित पिता नेत्रपाल की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या तीन धारा 85 ,115/2 तथा 3/4 दहेज प्रतिसेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!