नायब तहसीलदार ने रात्रि में तहसील क्षेत्र के ग्रामों में किसानों के साथ गोष्ठी की
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली, बदायूं। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर ने रात्रि में तहसील क्षेत्र के आदपुर, पपगांव एवं गर्गाइयां का मजरा गोटिया गांव का दौरा कर किसानों के साथ गोष्टी की। उन्हें फार्मर रजिस्ट्री को लेकर जागरूक किया। उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के फायदे बताएं। श्री यादव ने कहा कि अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करते हैं, तो भविष्य में किसान सम्मन निधि समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी आईडी होती है, जो विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ लेने में काम आती है। यह एक समान और सरल प्रक्रिया है। इस दौरान लेखपाल अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं