पत्रकार प्रेस महासंघ के मीडिया सेटर का जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ, क्षेत्रीय विधायक रहे मौजूद

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। पत्रकार प्रेस महासंघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने हैदरगढ़ कचहरी स्थित मीडिया कार्यालय का शुभारंभ पूजा अर्चना व हवन के साथ किया। वहीं हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, तहसील बार अध्यक्ष राम प्रताप सिंह व बार महामंत्री कुंवर बहादुर यादव ने हवन पूजन उपरांत कार्यालय का फीता काटकर सामूहिक रूप से मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया।
शुक्रवार को मीडिया कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा पंकज, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश बख्श सिंह, पूर्व तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशकरन तिवारी, अचल मिश्रा, संजय सिंह व सुनील शुक्ला ने मीडिया सेंटर खुलने से मीडिया के लिए सुविधा जनक बताया। भाजपा नेता व अधिवक्तागण शेखर मिश्रा, मोहम्मद अशफाक, राम बहादुर यादव ने बताया कि अधिवक्ताओं को अदालती सूचना सहित अन्य गजट के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। क्षेत्रीय वरिष्ठ पत्रकारों में अमेठी से पहुंचे पत्रकार अर्जुन सिंह भदौरिया, ओम प्रकाश मौर्या, हरी शंकर शर्मा, रजनीश सिंह, रामानन्द कनोजिया, निपेन्द्र तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, सुधीर शर्मा, विजय पाठक, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शिवम अवस्थी, अनिल पाठक, आलोक सिंह “रामजी” आदि तमाम पत्रकारों ने पत्रकारों के लिए सुविधा जनक स्थान बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला का धन्यवाद किया। तो किसान नेता राम चन्द्र सिंह, आर के चौधरी, विकास पाण्डेय ने भी क्षेत्र में मीडिया से संपर्क का बेहतरीन माध्यम देकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बेहतरीन कदम बताया है।
मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश मध्य सचिव, आरएन शर्मा, प्रदेश मध्य कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती आर.डी. पटेल, अरशद जमाल, जिला सचिव उस्मान, पत्रकार सुधीर शर्मा धारा लक्ष्य समाचार नगर अध्यक्ष सद्दाम राईन, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, शहजादी रूखसार, सुधीर सोनी, सोनू शर्मा सहित तमाम पत्रकार गण विशेष तौर पर मौजूद रहे।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!