हवन पूजन के साथ प्रेस/प्रेस क्लब कार्यालय रामसनेही घाट की शुरुवात
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को प्रेस/प्रेस क्लब संयुक्त कार्यालय का शुभारंभ हवन पूजन के पश्चात कर दिया गया है।
ज्ञात हो यह प्रेस कार्यालय तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्रांतर्गत निकट विकासखंड बनीकोडर से जुड़ी डामर रोड किनारे पूरब दिशा में स्थित है कार्यालय में हवन पूजन का कार्य पुरोहित पंडित देवेंद्र कुमार पाठक के द्वारा वेद मंत्रों के आधार पर संपन्न करवाया गया जिसे वायोवृद्ध पत्रकार अवध राज सिंह व पंडित कमलेश्वर तिवारी तथा पंकज राणा के साथ हवन पूजन कर सतगुरु सरकार एवं माता सरस्वती की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि इस कार्यालय से कई हिंदी दैनिक समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के साथ न्यूजपोर्टल व न्यूज़ एजेंसी, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया आदि से जुड़े समाचारों के साथ विज्ञापनो के प्रकाशन की प्रतिदिन समयानुकूल सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यालय से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर 6306997950, 9453830100 तथा 7007196255 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई है। उक्त अवसर पर पत्रकार साथी रिशु गुप्ता, पंडित अजय तिवारी, दिनेश तिवारी, रामनारायण, अमर बहादुर सिंह, मुकेश कुमार, रामबाबू मिश्रा, भोलानाथ मिश्र, आदर्श सिंह, सूरज सिंह सिसौदिया, भक्तिमान पाण्डेय, राकेश वर्मा, अनुज राणा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानजन व अन्य जागरूक समाज से सम्बद्ध लोगों ने भारी संख्या में भागीदारी निभाई।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी