कपड़े सुखाते वक्त बिजली का करंट लगने से 6 घायल।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
उसावां, बदायूं। थाना उसावां के गांव नगरिया अभय में शुक्रवार सुबह समय करीब 10:00 बजे कपड़े धोने के बाद लोहे के तार पर डालते समय बिजली का करंट लग जाने से एक ही परिवार के 6 लोग झुलस गए ।
आपको बता दे कि थाना उसावा क्षेत्र के गांव नगरिया अभय निवासी होराम की पत्नी लज्जावती कपड़े धो रही थी कपड़े धोने के बाद कपड़ों को सुखाने के लिए लोहे के तार पर कपड़े डाल रही थी तभी तार में अचानक बिजली का करंट लग गया। चिल्लाने की आवाज लगने से बेटी शिवानी,ननद रचना, ससुर शिवसहाय,देवर मंगेलाल छुडाने के लिए आए छुडाने के चक्कर में सभी लोग बिजली का करंट लगने से घायल हो गए सभी लोगों की आवाज सुन पड़ोसियों ने आकर लकड़ी से किसी तरह सभी को बचाया घर के सभी सदस्यों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं