हिन्दूवादी संगठनों ने धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर उपजिलाधिकारी बिसौली को सौंपा ज्ञापन

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली, बदायूं। बिसौली तहसील के फैजगंज बेहटा कस्बे में हिंदूवादी संगठनों ने एक प्राचीन धार्मिक स्थल पर एक समुदाय द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है। कहा जल्द कार्रवाई न हुई तो हिंदू संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे। शुक्रवार को फैजगंज बेहटा के हिंदू वादी नेताओं में गोविन्द मिश्रा,आषीश तिवारी, हिमांशु सक्सेना, हरीश चंद्र मिश्रा, शिशु पाल,अतुल कुमार, देवेन्द्र, भगवान दास आदि सेकंडों लोगों के साथ एसडीएम राशि कृष्ण को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन देखने वालों ने बताया कि नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के वार्ड नंबर 7 में एक प्राचीन धर्मस्थल बना है जो कमजोर और जर्जर अवस्था में है पुराने बुजुर्गों ने बताया है यहां पर बने व अधबने नौ मठ व कुंआ था। जिसके कुछ अवशेष मौजूद हैं हमारे धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। उसे तुरंत हटाया जाए। जिससे सौहार्द बना रहे। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द वह इस मामले को देखकर उचित कार्रवाई करेंगी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!