डीपी महाविद्यालय में एकदिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

मुकीम अहमद अंसारी

 

सहसवान, बदायूं। डीपी महाविद्यालय में एकदिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने चयनित कार्यस्थल गांव पीतमनगला में स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वछता के लाभ से अवगत कराया। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवकों ने रैली भी निकाली।बौद्धिक सत्र को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. निशान्त कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता जीवन की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसके अभाव में अनेकों बीमारियाँ हमारा स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं। इसलिए हमें इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए स्वच्छता के अनुशासन का कठोरता व

गंभीरता से पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ऐसे ही कार्यक्रमों पर ज़ोर दिया जाता है ताकि समाज को उन्नत व जीवंत रखा जा सके। समाजशास्त्र प्रवक्ता डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एनएसएस के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चला कर जन जागरण का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस प्रकार के प्रयास समाज को निरोग व विकसित बनाते हैं। इस मौके पर वर्षा, राधारानी, कविता, योगिता, पायल, विमला, खुश्बू, वर्षा, गुंजन, प्रियंका, पूनम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रवक्ता विनोद यादव, हरीश राठौर, ज्ञानेंद्र कश्यप, अनुष्का माहेश्वरी, मोहित भारद्वाज, दिव्यांश सक्सेना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति सक्सेना ने किया।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!