बाराबंकी । दो माह पूर्व जिस हंसी खुशी से मायके से विदा होकर ससुराल पहुंची विवाहिता को ससुराली जनो ने दहेज को लेकर इतना परेशान किया कि महिला को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करनी पड़ी आख़िरकार एसपी के आदेश पर ससुराली जनो पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम डाडियामऊ कटरा निवासी श्यामू बंसल की पुत्री कोमल बंसल का 22 नवंबर 2024 को जनपद बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरखुरपुर निवासी श्याम बाबू पुत्र राजमल के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार हुआ था तथा अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था। परन्तु ससुराल पक्ष व पति दहेज से संतुष्ट नही थे। ससुराली पक्ष सोने की चैन, बाइक और पचास हजार रुपए की आये दिन मांग किया करते थे। इसी बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे तथा आये दिन शराब के नशे मे आकर पीड़िता के माता पिता को आपत्तिजनक गालियां देकर प्रताड़ित दहेज की मांग पूरी न होने पर 5 जनवरी 2025 को पति,सास राजपति पत्नी , ससुर राजमल पुत्र सूर्य लाल,जेठ बहादुर व महाराजदीन, देवर प्रदीप ने सभी लोगों के साथ मुझे मारा पीटा।पीड़िता की शिकायत पर डायल 112 ने पहुँचकर मामले का शांत कराकर मायके पक्ष से बात करायी। 6 जनवरी 2025 को मायके बुला लाये।ससुराल से आते समय लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सारे जेवरात छीन लिए और धमकी देते हुए कहा कि बिना दहेज के आयी तो जान से मार देंगे।पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए एसपी बाराबंकी ने मसौली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी