बच्चों की लडाई में महिला को जड़ा थप्पड़,

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । बच्चों की लडाई में महिला को जड़ा थप्पड़, गालियां देते हुये मारा पीटा, पीड़ित ने थाना जैदपुर में की शिकायत, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
ज्ञात हो कि प्रार्थीनी
बब्बी पत्नी स्व० कुर्बान अली निवासिनी ग्राम बीबीपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ने जैदपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 17 जनवरी 2025 को समय करीब 3.30 बजे बच्चों के झगडे को लेकर ननकऊ पुत्र छोटे प्रार्थीनी को गंदी-2 गाली देने लगे, प्रार्थिनी ने गाली देने से मना किया तो ननकऊ प्रार्थिनी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसको देखकर बचाने दौडे मन्ते पुत्र स्व. कुर्बान अली तो उसको भी लाठी डंडी से मारना शुरु कर दिया जिससे लाठी मन्ते के माथे पर लगी और माथा फट गया और खून बहने लगा प्रार्थिनी व मन्ते अपने घर में घुस गये तो ननकऊ पुत्र छोटे व गुष्यान पुत्र ननकऊ जबरुल निशा पत्नी ननकऊ सभी लोग प्रार्थिनी के घर में घुस आये और प्रार्थीनी को लात घूसों से काफी मारा पीटा, प्रार्थिनी चिल्लाने लगी तो शोर सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग इक‌ट्ठा हो गये, विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी है, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!