नवागत जिलाधिकारी ने लोधेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर विधि विधान से की पूजा
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में आदि देव महादेव की चौखट पर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहाँ पर पंडित अनिल व आदित्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच डीएम ने जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया और विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर एसडीएम रामनगर श्री पवन कुमार व तहसीलदार श्री भूपेंद्र विक्रम सिंह ने नवागत जिला अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। ग्राम प्रधान श्री राजन तिवारी ने अंग वस्त्र व शिवलिंग का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अजय त्रिपाठी मौजूद रहे।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी