एसडीएम व तहसीलदार ने तहसील सभागार मैं आयोजित कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के अभिलेख घरौनियों का वितरण किया
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली, बदायूं। एसडीएम राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी अभिलेख घरौनियों का वितरण किया।
तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली में मा. प्रधानमंत्री व लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का संजीव प्रसारण भी दिखाया गया। उसके बाद घरोंनियों का वितरण किया गया। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। जिसके तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। श्री गुप्ता ने कहा जब विवाद एवं समस्याएं नहीं होगी, तो निश्चित तौर पर ही, गांव का विकास होगा गांव तरक्की की राह पर होगा। महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सविता शर्मा ने कहा कि लोगों को अपने घर का अधिकार मिलेगा इससे स्वामित्व योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी विवाद काफी कम होंगे। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सविता शर्मा, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन यादव, स्वामित्व प्रभारी शिशुपाल सागर, लेखपाल आदित्य कुमार, सतीश चंद्र, रिंकी गुप्ता, योगेश पुरी, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*