बदायूँ मेरठ हाइवे पर थार कार और सीमेंट भरे ट्रक में हुई भिड़ंत, थार कार हुई क्षतिग्रस्त, 03 लोग हुये घायल

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। बदायूँ – मेरठ हाइवे पर रविवार को सुबह 5:00 के लगभग दिल्ली से अपने घर जा रहे सहसवान के मोहल्ला मोहिद्दीनपुर लौट रहे थे “थार कार UP16 DF/ 0630 और ट्रक में भिड़ंत हो गई दोनों वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई दोनों वाहन एक ही दिशा से आ रहे थे, “थार कार” में बैठे तीन लोग जिसमें दो घायल हो गये घायल, गुलफाम, फुरकान निवासी मोहिउद्दीनपुर सहसवान व रिश्तेदार शाहरुख घायल हो गये, पूरी घटना जरीफनगर पेट्रोल पंप के पास बने गुप्ता ढावा के पास की हैं। सूचना पर जरीफनगर थाना पुलिस पहुंची हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को दहगवाँ सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं। जहां से रेफर करने पर परिजनों द्वारा सहसवान के निजी हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार हो रहा है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!