अपर जिला अधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में पहुंचे 14 शिकायतकर्ता, किसी भी शिकायत मौके पर नहीं हुआ निस्तारण,
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। सहसवान तहसील के सभागार मेंअपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रारंभ हुए समाधान दिवस में अपनी शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़ा लेकर पहुंचे 14 शिकायतकर्ताओं ने उनके समक्ष खड़े होकर अपनी वेदना बताई तथा समस्याओं का समाधान करने को कहा परंतु समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने किसी भी शिकायतकर्ता का मौके पर निस्तारण नहीं किया जिसके कारण शिकायतकर्ता निराश होकर अपने-अपने घरों को चले गए समाधान दिवस में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक देहात के के सरोज भी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायत करने के लिए समय से पहुंच गए परंतु वह तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में ना बैठकर पुलिस क्षेत्रधिकारी सहसवान के कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे जबकि पुलिस क्षेत्र अधिकारी अपने कार्यालय के सामने कुर्सी डालकर बैठे देखे गए जो तहसील समाधान कैंपस में चर्चा का विषय बन गए ! समाधान दिवस में विद्युत् राजस्व विभाग थाना जरीफ नगर के अलावा पूर्ति कार्यालय से संबंधित शिकायते दर्ज की गई।
वही समाधान दिवस में पहुंचे थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम ग्राम यशपाल पुत्र राजाराम ने 31 दिसंबर वर्ष 24 को थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम दानपुर में साले नरेंद्र पुत्र विजयपाल को अपने पुत्र शरद को बाइक द्वारा स्कूल छोड़ने समय ग्राम के ही बदमाशों द्वारा बोलेरो कर संख्या यूपी 13 बीटी 8175 से सुबह 8:30 के लगभग टक्कर मार कर जबरन रोक लिया लाठी डंडे एवं घातक असलाहों से प्रहार करके उसका पैर तोड़ दिया तथा घायल करदिया तथा उसके पुत्र शरद का अपहरण करने का प्रयास किया इसी बीच उपरोक्त बदमाशों ने देवदत्त पुत्र ओंकार नामक व्यक्ति की भी बाइक लूटने का प्रयास किया परंतु वह भागने में सफल हो गया मामले की रिपोर्ट थाना जरीफ नगर में अपराध संख्या 3 वर्ष 2025 को धारा 115 /2, 126 /2 134 के अंतर्गत दर्ज कर दी गई परंतु पुलिस ने 20 दिन बाद भी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़ित नरेंद्र भी अपनी पीड़ा लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने के लिए समाधान दिवस में पहुंचा परंतु समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के न मिलने पर वह काफी देर परेशान रहा इसके बाद उसे बताया गया की अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहसवान के कार्यालय में बैठे हुए शिकायत में सुन रहे हैं तो उसने पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई तथा अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने कीमांग की जिस पर अपर पुलिसअधीक्षक देहात के के सरोज ने उसे आश्वासन दिया की शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा पीड़ित नरेंद्र ने अपनी सुरक्षा का भी बंदोबस्त किए जाने की मांग की। समाधान दिवस में तहसील स्तरीय अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थों की संख्या कम देखकर अपर जिला अधिकारी प्रशासन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया उन्होंने तत्काल सभागार में बैठे हुए सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थित दर्ज की जिसमें अनेक विभागों के अधिकारी तथा अधीनस्थ अनुपस्थित थे कितने अधिकारी अनुपस्थित थे इसके बारे में अधिकारियों से मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया परंतु कोई भी अधिकारी यह नहीं बता पाया की कितने अधिकारी अनुपस्थित थे।
समाधान दिवस में तहसीलदार शर्मनानंद उपमुख पशु चिकित्सा अधिकारी कर्मवीर राज सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश विमल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेंद्र कुमार सहसवान एडियो पंचायत हेमेंद्र कुमार के अलावा कई विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*