तहसील क्षेत्र के गांव ललुआ नगला की घाटा संख्या 348 चकमार्ग जो चकबंदी के 30 साल बाद भी चालू नहीं था

मुकीम अहमद अंसारी

शिकायत पर तहसील प्रशासन ने चकमार्ग मार्ग खाली कराया

बिसौली, बदायूं। तहसील क्षेत्र के गांव ललुआ नगला की गाटा संख्या 348 चकमार्ग जो कि चकबंदी के 30 साल बाद भी चालू नहीं था। गांव निवासी गंगा सिंह की शिकायत पर तहसील प्रशासन की टीम ने खाली करा दिया।
सोमवार को तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला के निर्देश पर नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ जमीन की पैमाइश की। साथ ही कब्जा करने वालों से चकमार्ग को ट्रैक्टर से जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया। एनटी गिरजा शंकर यादव ने गांव के लोगों को चेतावनी दी कि जो भी ग्रामीण भविष्य में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव, लेखपाल अमित कुमार, अरविंद कुमार, राजेश सिंह, लोकपाल सिंह, उपनिरीक्षक दुष्यंतवीर सिंह, अजय कुमार, रिजाबुल हसन, शैलेन्द्र, अमित उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!