फसल की रखवाली कर रहे किसान को सांड ने मार डाला, सींगों से उठाकर कई बार पटका
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान, बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर चांदन में मंगलवार तड़के सांड ने फसल की रखवाली कर रहे किसान पर हमला कर दिया। सांड ने किसान को सींगों पर उठाकर कई बार जमीन पर पटका, जिससे किसान की मौत हो गई। घटना से किसान के परिजनों में कोहराम मचा है।
गांव निवासी छोटे (55) पुत्र अल्लादीन सोमवार रात फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। मंगलवार तड़के वह खेत से घर के लिए चले, तभी एक सांड खेत में घुस आया। किसान ने सांड को खेत से भगाने का प्रयास किया, लेकिन सांड किसान पर हमलावर हो गया। वह उससे बचने के लिए भागे। इस दौरान वह खेत में गिर गए। इसके बाद सांड ने किसान को सींग से उठाकर जमीन पर कई बार पटका।
किसान की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के खेत से अन्य किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी डंडे से सांड को भगाया। वहीं हमले में किसान की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर किसान के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं