……..पंचायत सहायको ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । मानदेय बढ़ोतरी एव ग्राम निधि से हटाकर राज्यपोषित किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत सहायको ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
मंगलवार को दर्जनों पंचायत सहायकों ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए कहा कि पंचायत सहायक जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी निष्टा, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कर रहे है। पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओ के क्रियान्वयन से लेकर विभिन्न ऑनलाइन कार्यों को सम्पादित करने में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, किन्तु हमारे द्वारा किये जा रहे कार्यों और प्राप्त हो रहे मानदेय तथा सुविधाओ के बीच काफी असमानता है जिन्हे उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्हें शीघ्र समाधान की अपेक्षा करते है।पंचायत सहायको का मानदेय वृद्धि न्यूनतम कुशल मजदूरी दर के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही इसे ग्राम निधि से हटाकर राज्यपोषित किया जाये साथ अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायको की सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हें स्थाई किया जाये, ताकि हम अधिक स्थायित्व और सुरक्षा के साथ अपनी सेवाए दे सके।
पंचायत सहायक लगभग पंचायत सचिव के सामान कार्य कर रहे है। ग्राम पंचायत आधिकारी के रिक्त पदों पर पंचायत सहायको को आरक्षण प्रदान किया जाए , पंचायत सहायको द्वारा विभिन्न सर्वेक्षण कार्य ऑनलाइन किये जाते है, जिसके लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट की आवश्कता होती है। शासन से आग्रह है कि हमें यह उपकरण प्रदान किये जाये।

इस मौके पर हंसराज वर्मा, जितेंद्र कुमार, अखिलेश, विनय, प्रिया, आरती, शिखा, सैय्यदा बानो, विश्वकर्मा, चंद्रकेश ,शालिनी,शिवानी,अंकिता सहित दर्जनों की संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!