(धनुषयज्ञ) के अंतिम दिन सैकड़ों भक्तो के साथ डीजे की धुन पर राम बारात निकाली गयी।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। क़स्बा बड़ागांव में चल रही रामलीला (धनुषयज्ञ) के अंतिम दिन सैकड़ों भक्तो के साथ डीजे की धुन पर राम बारात निकाली गयी।जगह जगह कलेवा व आरती की गई।
रामलीला मैदान से मनमोहक झांकियों में सजी भगवान श्रीराम, माता जानकी की बारात निकाली गयी जो मोहल्ला पूरब टोला, बड़ीचौक, बड़ी मस्जिद, हरिजन बस्ती, मडीटोला, आईमाहार, नालीपर, मंझपटिया होते हुए देर शाम रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुई। बारात भृमण के दौरान जगह जगह कलेवा का आयोजन किया गया।तथा आरती उतारी गयीं। डीजे की धुन एव अबीर गुलाल के साथ सभी भक्तिगण मदमस्त होकर जयश्रीराम का उदघोष करते हुए चल रहे थे जिससे पूरा क़स्बा भक्तिमय हो गया। बारात भृमण के दौरान महिलाओं ने छतों से पुष्पवर्षा की और जगह जगह खाध सामग्री का वितरण किया गया।
बारात भर्मण मे कमेटी अध्यक्ष मास्टर सुरजन यादव, उपाध्यक्ष राजू जयसवाल, रामसरन जयसवाल, वेद प्रकाश वर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, श्यामाचरण गुप्ता, कोषाध्यक्ष कल्लूराम यादव, मनमोहन सैनी, मनीष श्रीवास्तव, लल्लू यादव, बब्लू वर्मा,जगत नरायण वर्मा,अवधराम गुप्ता, आशीष त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में भक्तिगण मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी