सरकार की मंशानुसार कार्य करें अधिकारी : प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
बाराबंकी, 21 जनवरी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिले के प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री कारागार उत्तर प्रदेश सरकार मा0 श्री सुरेश राही जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक को शुरू करने से पूर्व प्रभारी मंत्री/ कारागार मंत्री मा0 श्री सुरेश राही, जिला पंचायत अध्यक्षा मा0 श्रीमती राजरानी रावत, मा0 एमएलसी श्री अंगद कुमार सिंह, विधायक कुर्सी मा0 श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक हैदरगढ़ मा0 श्री दिनेश रावत को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा बुके देकर स्वागत किया। ततपश्चात समीक्षा बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री / कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश मा0 श्री सुरेश राही ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सरकार की मंशानुसार कार्य करें जिससे सभी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुँच सके। मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे इसके लिये अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्य/ दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाई जाए, लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाए। विधायक कुर्सी मा0 श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी बेसिक शिक्षा के स्कूलों सहित अन्य सरकारी भवनों के शिलान्यास और लोकार्पण में बुलाया जाए। समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति में 4030 छात्र और दशमोत्तर छात्रवृत्ति के 2899 छात्रों की छात्रवृत्ति का स्वीकृति हो गयी है अन्य प्रक्रिया में है। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग में अबतक 1998 पेंशन के आवेदन प्राप्त हो चुके है जिनकी शीघ्र ही जांच करके स्वीकृति कर दिए जाएंगे। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति में 2932 आवेदन और दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 7737 आवेदन अभी तक प्राप्त हो चुके है आवेदन की जांच व अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी मंत्री श्री सुरेश राही ने कहा कि जिन विभागों में विकास कार्य अधूरे है उन्हें समय पर पूरा किया जाए। सद्भभाव मंडप का निर्माण, खेतासराय में राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण का कार्य समय पर पूरा किया जाए। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का 1500 का लक्ष्य था उसके अनुसार कार्य किया जा रहा है, 24 जनवरी को 400 सामूहिक विवाह आयोजित किये जाने है। थम्ब इम्प्रेशन मशीन के विषय में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अच्छी और गुणवत्ता युक्त मशीन ली जाए किसी खास विशेष एजेंसी से न क्रय की जाए। इसके बाद बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृति आवेदकों की एप्लिकेशन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए। प्रभारी मंत्री ने उद्योग और खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष स्वरोजगार के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। गन्ना विभाग के अधिकारियों को गन्ने की खेती में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। वन विभाग द्वारा बताया गया कि 23 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कार्य जुलाई में ही पूर्ण किया जा चुका है इसके अलावा करीब 62 हजार अन्य विभागों द्वारा पौधरोपण किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रोपित किये गए पौधों को बचाने के लिये पर्याप्त जरूरी इंतजाम ट्री-गार्ड, तार की बाड़ लगाई जाए जिससे पौधों की रक्षा हो सके। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिस सीएचसी और पीएचसी पर हाल ही में निर्मित भवनों की फर्स बैठ गयी है या अन्य कोई कमी है तो निर्माण एजेंसी के ख़िलाफ नोटिस जारी की जाए। साथ ही अस्पताल में मरीज़ों का बेहतर इलाज किया जाए। और नए भवनों के शिलान्यास और लोकार्पण में जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए। सहकारिता विभाग के तहत आवेदकों के लोन एप्लिकेशन पर ध्यान दिया जाए। परियोजना निदेशक ने बताया कि ग्राम विकास विभाग के तहत 899 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य था सभी आवास निर्माण प्रक्रिया में है जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं के विषय में मा0 प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि जो पात्र है उनके राशन कार्ड समय पर बन जाये। इसके बाद बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन होता रहे। आंगनबाड़ी के भवनों का शिलान्यास और लोकापर्ण में जनप्रतिनिधियों विधायक और एमएलसी को भी बुलाया जाए। कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्कूल में बन रहे अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के शिलान्यास और लोकापर्ण में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति पर ध्यान दिया जाए। समाज कल्याण विभाग के तहत सामूहिक विवाह के आवेदनों का सत्यापन समय पर कर पात्रों को योजना का लाभ दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में जितने भी 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है उनकी सूची लेकर सभी के पेंशन फॉर्म शतप्रतिशत भरवाकर उन्हें पेंशन दिलाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान किया जाए। दुग्ध खरीद के भुगतान पर विशेष ध्यान दिया जाए। मनरेगा के कार्यों का समय पर भुगतान और सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण तथा नई सड़कों के निर्माण आदि के कार्य सम्बन्धित विभाग समय पर पूर्ण करें। नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में पेयजल परिपरियोजना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्री आवासों को समय पर पूर्ण कराया जाए। गोवंश के मामले में गोशालाओं की सुविधाएं बेहतर की जाए। देशी गायों की नस्लों को बचाने के लिये प्रयास किये जायें। किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को शतप्रतिशत मिले इसके लिये कृषि विभाग निरन्तर मॉनिटरिंग करें। विद्धुत विभाग त्रुटि पूर्ण बिलों और खराब ट्रांसफार्मर सहित अन्य शिकायतें समय पर दूर करें। शाम के समय ग्रामीण क्षेत्रों में विद्धुत की कटौती ना की जाए। स्वीकृति नए नलकूपों में बिजली कनेक्शन देकर समय पर उन्हें चालू कराया जाए जिससे किसानों को पानी की समस्या न होने पाए। सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत नहरों की सिल्ट सफ़ाई कर पानी को टेल तक पहुंचा दिया गया है।जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा की समय सभी गांवों में जलापूर्ति शुरू करा दी जाए। इसके अलावा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री मा0 श्री सुरेश राही, मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, मा0 एमएलसी श्री अंगद कुमार सिंह, विधायक कुर्सी मा0 श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक हैदरगढ़ मा0 श्री दिनेश रावत को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह और पौध भेंट किये गए। बैठक में प्रमुख रूप से परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।