समाजसेवा करना पुण्य का कार्य है : सुरेश राही प्रभारी मंत्री ने पूर्व विधायक रामनरेश रावत की प्रतिमा का अनावरण व युवक मिलन केन्द्र का किया उद्घाटन

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी, 21 जनवरी। धन से ही समाज की सेवा नहीं की जाती है अपितु इंसान के अन्दर दृढ इच्छाशक्ति है तो वह अपने उद्देश्य तक पहुंच सकता है। समाजसेवा करना पुण्य का कार्य है। हमें वंचितों के प्रति जवाबदेह ओर जिम्मेदार होना चाहिये। विकासखण्ड फतेहपुर के ग्राम दौलतपुर में मंगलवार को पूर्व विधायक स्व0 रामनरेश रावत की प्रतिमा का अनावरण व युवक मिलन केन्द्र के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री मा0 सुरेश कुमार राही ने उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पूर्व विधायक स्व0 रामनरेश रावत का जब जन्म हुआ तो उनके सिर से दो वर्ष की आयु में ही उनके पिता का साया उठ गया। कठिन परिस्थितियों का सामना करके उन्होंने शिक्षा और सामाजिक कार्यो से लोगो के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर काम करने का निर्णय लिया। वह चाहते तो सरकारी नौकरी करके भी सेवा कर सकते थे लेकिन उन्होने सरकारी नौकरी न करके समाज के गरीब तबके की सेवा करने का निर्णय लिया। जिसके कारण उन्हें प्रदेश की विधानसभा में भी बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मा0 राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि कोई गरीब परिवार का और किसान का बेटा अपनी पढाई-लिखाई और शिक्षा कैसे पूरी करेगा इसका विशेष अनुभव स्व0 रामनरेश रावत के पास मौजूद था। उन्होने भारतीय संस्कृति की परम्परा को आगे बढाते हुए कहा था कि मरने के बाद नहीं माता-पिता का सम्मान उनके जीवनकाल में ही होना चाहिये। अन्तिम व्यक्ति तक लाभकारी योजनाओं का लाभ व्यक्ति को कैसे मिले इस सोच के तहत वह कार्य करते थे। मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत ने कहा कि रामनरेश रावत ने हमेशा जाति और पंथ भूलकर गरीबों की सेवा करने का काम किया है। उन्होंने अपने गांव का नाम रोशन किया। क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि वीरांगना उदा देवी ने महिला सशक्तिकरण की एक बडी लाइन खींची थी। रामनरेश रावत का युवाओं के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने उदा देवी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और पूर्व विधायक स्व0 रामनरेश रावत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान स्व0 राम नरेश रावत कि पत्नी श्रीमती सरोज रावत व उनके पुत्र श्री अरुण रावत ने आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर सर्वश्री जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्य, शीलरत्न मिहिर, उपजिलाधिारी राजेश विश्वकर्मा, एसडीएम विवेक शील यादव, बीडीओ संतोष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी, राजीव नयन तिवारी, भुल्लन वर्मा, ग्राम प्रधान सुशील वर्मा, शिवकुमार वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, अशोक वर्मा पूर्व प्रधान, ओम प्रकाश वर्मा, कमलेश कुमार, जगतजीत सिंह, देशराज रावत, श्रवण कुमार, पारसनाथ, सुरेश चंद्र, कामता प्रसाद आदि समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!