असंगठित क्षेत्र के कामगारों, शिल्पकारों और श्रमिको में कार्य को सुगम बनाने की विद्यमान है असीम संभावनाएं : शशांक त्रिपाठी किसान कल्याण केन्द्र, बंकी में आयोजित हुई जिला स्तरीय नव-प्रवर्तन प्रदर्शनी
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। बिना किसी प्रोफेशनल डिग्री के असंगठित क्षेत्र के कामगारों, शिल्पकारों और श्रमिको में अपने कार्य को सुगम बनाने के लिए असीम संभावनाएं विद्यमान है, जिसका एक स्वरूप आज इस जनपद स्तरीय नव प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है। यह विचार जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने किसान कल्याण केन्द्र, बंकी में आयोजित जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में व्यक्त किये। मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने कहा चाहे भोजन में हो चाहे कार्य क्षेत्र में नव प्रवर्तन ने चीजों को सुगम बनाया है। तृणमूल नव-प्रवर्तक अपनी सोच के द्वारा नवीन तकनीक को दुनियां के सामने लाने में सक्षम है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही हम किसी भी कार्य के पीछे के कारण के बारे में सोचते हैं हम विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ जाते हैं। नव-प्रवर्तन के लिए किसी विचार में तीन गुण होना आवश्यक है – सरलता से लागू होने वाला, उसका अनुकरण आसानी से किया जा सका और जिस क्षेत्र के लिए वह नव प्रवर्तन हो उसमें गुणात्मक वृद्धि कर सकने में सक्षम हो।” प्रदर्शनी का शुभारंभ उप निदेशक कृषि श्री श्रवण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी के द्वारा किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, उप निदेशक कृषि श्री श्रवण कुमार द्वारा प्रतिभागी नव-प्रवर्तकों द्वारा किये गए नव-प्रवर्तनो को देख कर उनकी सराहना करते हुए कहा कि इन्ही नव-प्रवर्तनो में से कुछ को दैनिक जीवन में उपयोगी रुप में लागू किया जा सकता है। कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस जिला स्तरीय नव-प्रवर्तन प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, कौशल विकास मिशन, आई टी आई, स्वतः रोजगार, जिला उद्योग केन्द्र से कुल 20 नव-प्रवर्तकों ने अपने नव-प्रवर्तनो का प्रदर्शन किया। प्रदर्शित किए गए नव-प्रवर्तनो में केले के रस से थैला, स्क्रीन पेंटिंग, इम्ब्रॉइडरी चिकन, नग कसीदाकारी, हाइड्रोपोनिक विधि से स्ट्रॉबेरी की खेती, मौन पालन एवं शहद प्रसंस्करण, टोकरी उत्पाद, कीटनाशक मुक्त आईपीएम युक्त कृषि उत्पाद, सोलर ऊर्जा से चालित उपकरण, भूमि कार्बन डेटिंग, ऑर्गेनिक सब्जी उत्पादन आदि प्रदर्शित किए गए। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आशीष पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। नव-प्रवर्तन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह ने जैविक खेती सम्बन्धी नव प्रवर्तन की जानकारी प्रदान, श्री मो0 रियाज़ मेकेनिकल विभाग पॉलीटेक्निक, रूबी जमशेद सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र और सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य आई टी आई ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में महत्वपूर्ण विषयों को उपस्थित नव प्रवर्तकों से साझा किया और अनेक नव प्रवर्तनो के विषय में जानकारी प्रदान की। उप निदेशक कृषि श्री श्रवण कुमार ने श्री अन्न के विभिन्न लाभदायक प्रयोगों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा यह प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच विकसित करने का बड़ा मंच है। प्रदर्शनी के निर्णायक एवं कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में मेकेनिकल विभाग से मो0 रियाज़, कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह और जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, जिला उद्योग केन्द्र से सहायक आयुक्त रूबी जमशेद ने प्रतिभागी नव प्रवर्तकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मौन पालन एवं शहद प्रसंस्करण के लिए अजीत कुमार को और मो शकीब खान को उनके नव प्रवर्तन सौर ऊर्जा चालित विभिन्न उपकरणों के प्रदर्शन के लिए द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पारम्परिक चित्रकला के लिए पवन कुमार को प्राप्त हुआ। जबकि सांत्वना पुरस्कार श्रीमती शीला देवी को जूट से बने थैले, पुष्पेंद्र कुमार को भूमि कार्बन डेटिंग, साजिदा खातून को मूंज क्राफ्ट , दिनेश चंद्र वर्मा को कीटनाशक मुक्त आईपीएम युक्त कृषि उत्पाद, नसरीन बानो को चिकनकारी के लिए प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सान्त्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः आठ हजार, पांच हजार, तीन हजार, और दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं जीती गयी धन राशि के डमी चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ रूपम रघुवंशी, जीजीआईसी बाराबंकी की प्रधानाचार्या नन्दिता सिंह, राजकीय हाईस्कूल मित्तई की प्रधानाचार्या दीपमाला वर्मा, जिला कृषि अधिकारी, डॉ अंकिता यादव, भगौती प्रसाद अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मो0 फैसल, सत्यनाम विद्यापीठ के श्री राजीव त्रिवेदी, राजकीय हाईस्कूल बांसा के धीरेन्द्र वर्मा, जीआईसी शहाबपुर के अजय शंकर द्विवेदी, राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर हाउस से श्रीकांत शर्मा, श्री अशोक कुमार मिश्र, राम किशोर, सुनील कुमार, प्रशांत मिश्र गोविन्द कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य जन एवं कामगार शिल्पी उपस्थित रहे।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी