पति बेचता है नकली शराब आवारा किस्म के लोगों को बुलाता है घर, विरोध करने पर करता है मारपीट,

मुकीम अहमद अंसारी

पीड़िता ने पति के विरुद्ध कराई उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज,

बदायूं। जनपद के थाना कोतवाली उझानी पुलिस चौकी क्षेत्र कछला सीमा अंतर्गत ग्राम पिपरोल निवासिनी एक पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति विष्णु दयाल काफी समय से कच्ची शराब बेचने का कारोबार करता है तथा शराब पीकर गाली गलौज एवं घर में जमकर उत्पात मचाता है उसकी दो जवान बेटियों तथा उसका एक पुत्र है मेरा पति घर पर आवारा किस्म के लोगों को बुलाकर बैठाता है जिसका मैंने कई बार विरोध किया तो वह मारपीट एवं गाली गलौज करता है पति द्वारा घर में किए जा रहे उपद्रव के कारण बच्चों पर भी प्रभाव पड़ रहा है मेरे पति ने तीन दिसंबर वर्ष 2024 को शाम 7:30 बजे शराब पीकर उत्पात मचाया तो मैं विरोध किया तथा मेरे साथ मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़िता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना उझानी पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी विष्णु दयाल के विरुद्ध अपराध संख्या 25 धारा 115/2, 351/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!