भतीजे ने ससुराल में बुआ के साथ दहेज मांग को लेकर किया जा रहे उत्पीड़न की कराई रिपोर्ट दर्ज,

मुकीम अहमद अंसारी

भतीजे ने फूफा सहित पांच लोगों के विरुद्ध कराई उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज,

बदायूं। जनपद के थाना कोतवाली मूसाझाग क्षेत्र की ग्राम मौसमपुर निवासी मोहम्मद आजिम पुत्र निजामुद्दीन ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बुआ आसनारा पुत्री इसरार का निकाह मुस्लिम रितिक रिवाज से भनदरा निवासी चांद मोहम्मद जफरूल हसन के साथ पांच साल पूर्व हुआ तथा निकाह के बाद से उत्पीड़न शुरू कर दिया परिवार के फूफा जफरुल हसन की माता नगीना नंद रही देवर जफर नंदोई अखलाक पुत्र नियाज मोहम्मद एक राय होकर₹200000 एक सोने की चेन बुलेट मोटरसाइकिल की मांग मेरी बुआ से करने लगे मेरी बुआ आसनारा ने बताया कि मेरी मां खुद विधवा है उसने जैसे तैसे कर्जा लेकर मेरा निकाह किया था उसने उपरोक्त लोगों की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मेरी बुआ के साथ मारपीट करके घर से धक्के देकर बाहर कर दिया । पीड़िता के भतीजे मोहम्मद आजिम के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!