न्याय की उम्मीद में आये वादियों का हित सर्वोपरि : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जिलाधिकारी ने की बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। 22 जनवरी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पदाधिकारियों की विभिन्न समस्याओं को सुनने बाद उचित निराकरण का आश्वासन दिया जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने कहा कि न्याय की उम्मीद में आने वाले वादियों का हित सर्वोपरि है, उसी परिपेक्ष्य में हम सबको मिलकर कार्य करना है। उनका प्रयास रहेगा कि दीर्घकाल से लंबित मुकदमों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा अन्य सभी प्रकार के लंबित मुकदमों की भी पेंडेंसी को कम किया जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं को बैठने के लिये जर्जर टीनसेट, पेयजल आदि की समस्याएं है, उक्त समस्याओं के निराकरण का जिलाधिकारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री इन्द्रसेन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई, महामंत्री अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप यादव, मंत्री अतुल वर्मा, पंकज कुमार, विजय पांडेय आदि सहित कार्यकारणी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी