पल्लेदार की बाइक चोरी, तीसरी आंख ने दिया धोखा एक लंबे समय से खराब चल रही थी आंखें,

मुकीम अहमद अंसारी

मंडी समिति के कर्मचारियों ने किया खुलासा, मंडी परिसर में मचा हड़कंप,

बदायूं। थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम तेहरा निवासी धर्म सिंह पुत्र दीपचंद ने थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की वह थोक मंडी समिति उझानी में पल्लेदारी का काम करता है प्रार्थी अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक यूपी 24 ए,के 2691 अतुल कैंटीन के पास खड़ी करके पल्लेदारी के काम में लग गया वह निश्चित इसलिए था कि वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जब वह लौट कर आया तो पता चला की आज्ञत कर उसकी बाइक को चोरी करके ले गया उसने परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखने के लिए मंडी समिति के कर्मचारियों से जब संपर्क किया तो उसने बताया की काफी समय से सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं अगर सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख सही होती तो निश्चित बाइक चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया होता परंतु तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे खराब होने से एक पल्लेदार की अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर मंडी समिति परिसर में चोरी घटना चर्चा का विषय बन गई लोगों का कहना था कि अगर तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे खराब नहीं होते तो चोर घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचता परिसर में सीसीटीवी कैमरे खराब होने से व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है वह भी अब अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। पीड़ित धर्म सिंह ने थाना उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!